

सरगुजा संभाग के 105 सदस्यों का दल में सिलम्बम, कैरम, आर्म रेस्लिंग और शतरंज के खिलाडी भाग लिए। इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग का सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सिलम्बम में 10, कैरम 5,आर्म रेस्लिंग 5 और शतरंज 5 के साथ कुल 3 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल और 17 ब्रांउज मेडल के साथ 25 जीतकर सरगुजा संभाग का मान बढ़ाया सरगुजा संभाग के सरगुजा जिला, बलरामपुर, कोरिया, सुरजपूर और जशपुर के खिलाड़ियों ने दल का प्रतिनिधित्व किया। इस दल में सरगुजा संभाग के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, हरि प्रसाद राजवाड़े, प्रिया जायसवाल, गोवर्धन, योगेन्द्र कुमार गुप्ता, सुमित्रा भगत, सीमा रोशनी , देव साय, सरिता गोस्वामी, रोशन पैकरा, बंसत कुमार, मनद्राचल और आलोक। #surgujadistrict #Sargujatalents #sports #rajeshbasketball