7वीं राज्य स्तरीय सीनियर व सब जूनियर ड्राप रोबाॅल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता शिवरीनारायण जांजगीर चांपा में सरगुजा के खिलाड़ी लेंगे भाग


Categories :

प्रियंका के नेतृत्व में सरगुजा बालक – बालिका की ड्राप रोबाॅल की टीम 7वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शिवरीनारायण, जांजगीर भाग लेंगे


ड्राप रोबाॅल एसोसिएशन आफ सरगुजा के बालक - बालिकाओं का टीम का हुआ चयन, इस में सरगुजा जिला से सीनियर व सब जूनियर ड्राप रोबाॅल की टीम 28 दिसंबर - से 29 दिसंबर 2022 तक आयोजित 7वीं राज्य स्तरीय सीनियर व सब जूनियर ड्राप रोबाॅल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता शिवरीनारायण, जांजगीर चांपा में भाग लेगी।

ड्राप रोबाॅल टीम में सरगुजा जिला से बालिका वर्ग में प्रियंका पैंकरा, सजना रावत, श्रेया उपाध्याय, किरण गुप्ता, स्नेहा जायसवाल, नीलम , साक्षी तिर्की, नेहा केरकेट्टा, सृष्टि एक्का, पायल, अनामिका किंडो, श्वेता एक्का, सोनल मंडल और बालक वर्ग में आयुष चौबे, करण यादव, विनायक विश्वास, सर्वेश दुबे, योगेश पांडे, आयुष्मान यादव शामिल हैं।ड्राप रोबाॅल एसोसिएशन आफ सरगुजा के सचिव रजत सिंह बताया कि सरगुजा जिला में ड्राप रोबाॅल का अभ्यास गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर किया जाता आ रहा है, इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय ड्राप रोबाॅल खिलाड़ी व 18 गोल्ड मेडल जितने वाली कु. प्रियंका पैकरा के साथ लगातार सुबह – शाम अभ्यास किया गया है इस टीम से बहुत उम्मीद है। सचिव ने यह भी बताया कि संघ अध्यक्ष इंजी सोमनाथ सिंह के द्वारा इस खेल को बहूत ही बढ़ावा मिल रहा, टीम के लिए खेल सामग्री के साथ आर्थिक मदत दे कर, इस खेल का मान बढ़ाया।
ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ सरगुजा के अध्यक्ष इंजी सोमनाथ सिंह ने कहा कि इस खेल में सरगुजा के खिलाड़ियों का मेहनत देखते ही बनता है इस खेल का अभ्यास सुबह – शाम गांधी स्टेडियम में किया जाता है इसलिए इस खेल के हर संभव सहयोग करुंगा और संघ के पदाधिकारियों से भी टीम के लिए आर्थिक मदत कराऊंगा। ड्राप रोबाॅल एसोसिएशन आफ सरगुजा के खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के साथ अग्रिम बधाई दिया संघ के अध्यक्ष इंजी सोमनाथ सिंह, अजय सिंह, सौरभ कुमार सिंह, अविनाश गुप्ता एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *