गांधी स्टेडियम में टैलेंट सर्च प्रोग्राम हुआ आयोजित…


Categories :

मैनपाट, लखनपुर, सीतापुर,बलरामपुर समेत स्थानीय खिलाड़ी हुए शामिल

सरगुजा जिले के आसपास के खिलाड़ियों की प्रतिभा खोजने के लिए गांधी स्टेडियम में आयोजित टैलेंट सर्च प्रोग्राम में मैनपाट, लखनपुर, सीतापुर, बलरामपुर एवं स्थानीय खिलाड़ियों को मिलाकर 104 बालिकाओं ने पंजीयन कराया जिसमें से 56 बालिकाओं ने भाग लिया।

सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव, साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव, दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि बास्केटबाॅल ग्राउंड में आयोजित टैलेंट सर्च प्रोग्राम में 56 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 24 खिलाड़ी चयनित हुए। इन चयनित खिलाड़ियों को इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच के. राजेश्वर राव, साईं सहायक कोच दिव्या धारावथ एवं कोच कालव राधा राव सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी द्वारा एडवांस ट्रेनिंग दिया जाएगा। एवं खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनंदगांव के द्वारा किया जाएगा। टेंलेंट सर्च प्रोग्राम के चयनित खिलाड़ीयों को 14 अप्रैल को शाम ट्रेन के द्वारा राजनांदगांव ले जाया जायेगा। जहाँ इन खिलाड़ियों को ज़ीरो लेवल से ट्रेनिंग स्टार्ट किया जायेगा, यह ट्रेनिंग 10 दिनों तक चलेगा, 25 अप्रैल को फाइनल चयन लिस्ट का घोषणा होगा । इस टेंलेंट सर्च प्रोग्राम में इन्टरनेशनल बास्केटबाॅल खिलाडी व खेलो इंडिया मेडलिस्ट टीम कप्तान रिया प्रमोद कुनघड़कर व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल व खेलो इंडिया मेडलिस्ट खिलाड़ी डिंपल धोबी भी आज उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह सभी बच्चों में काफी जोश देखने को मिला। दुर – दराज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों पुरे जोस से चयन के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए उत्साह दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *