सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा टेंलेंट सर्च प्रोग्राम का आयोजन


Categories :

बास्केटबाल खेल के लिए टेंलेंट सर्च प्रोग्राम का चयन प्रारंभ



सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से संचालित कार्यक्रम को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के द्वारा इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया जा रहा है इस कार्यक्रम में बास्केटबाल खेल के लिए सरगुजा संभाग में बास्केटबाल टेंलेंट सर्च प्रोग्राम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम करोना के कारण बंद हो गया था। इस कार्यक्रम को संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के विशेष सहयोग प्रारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से ग्रामीण व दुरस्त स्थानों के बालिका खिलाड़ीयों ने बास्केटबाल खेल के द्वारा अपना भविष्य संवार रहे हैं। इस कार्यक्रम के चयनित खिलाड़ी बास्केटबाल खेल के दंम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर अपना पहचान बना सके हैं। यह टेंलेंट सर्च प्रोग्राम भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव विगत कई वर्षों से युगांतर पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी के सहयोग से सरगुजा जिले के प्रतिभाशाली रॉ टेलेंट को खोजकर तराशने का कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी सरगुजा जिले के 40 बालिका खिलाड़ियों के लिए विशेष बास्केटबाॅल केम्प का आयोजन राजनांदगांव में दिनांक 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक किया जाना हैं। इन खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ कि ओर से किया जाएगा जबकि ट्रेनिंग एवं अन्य व्यवस्था सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी द्वारा की जावेगी। इन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं दिव्या धारावथ तथा सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी की संचालिका एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राधा राव द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जावेगी।
सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सरगुजा जिले में संचालित विभिन्न संस्थाओं व छात्रावास से बालिका खिलाड़ीयों की खोज निम्न 2009,2010,2011एवं 2012 जन्म वर्ष वाली स्पीड वाली एवं उंचे कद की प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों का खोज व चयन किया जाना है इन चयनित खिलाड़ीयों को विशेष कैम्प के द्वारा मुख्य चयन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन अतंरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के द्वारा किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस केम्प के पश्चात चयनीत खिलाड़ियों को उक्त दोनों स्कूल में निःशुल्क प्रवेश देकर अन्य सभी व्यवस्था प्रदान की जावेगी। चयनित खिलाड़ीयों के रहने खाने व स्थानीय ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था संबंधित संस्था एकेडमी कि ओर से किया जायेगा। इनके आने जाने एवं यात्रा के दौरान होने वाले व्यय की व्यवस्था एवं अंबिकापुर में चयन की व्यवस्था सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा किया जाएगा। विशेष अपील इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग व मदत की आवश्यकता है। साथ ही इस कार्यक्रम के लिए आप सभी जुड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *