राष्ट्रीय पदक विजेताओं को प्रोत्साहन राशि का बैंक ड्राफ्ट वितरण किया गया

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को प्रोत्साहन राशि का बैंक ड्राफ्ट वितरण


जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को प्रोत्साहन राशि का बैंक ड्राफ्ट वितरण


जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा आयोजित प्रोत्साहन राशि वितरण का कार्यक्रम रखा है। प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, कार्यक्रम का अध्यक्षता हेमन्त सिन्हा अध्यक्ष – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि के रूप शमा परिवन-अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर, आरटीआई कार्यकर्ता डी. के. सोनी, जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष कलीम अंसारी, आई. पी. गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापूर, प्राचार्या एस एस कुरेशी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर, जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी आरिफ खान उपस्थित थे।
प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकोल के तहत राज्य शासन व केंद्र द्वारा जारी गाईड लाइन दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए वितरित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सर्वप्रथम आई पी गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापूर द्वारा आयोजन के उद्देश्य व रुपरेखा बताया कि 2018 – 19 व 2019 – 20 राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता को लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा जारी प्रोत्साहन राशि बैंक ड्राफ्ट का वितरण किया जाना है सरगुजा संभाग में कुल स्वर्ण पदक 12, रजत पदक 2 और कांस्य पदक 13 कुल 27 पदक सरगुजा संभाग में आया। 2018 – 19 व 2019 – 20 इन दोनों वर्षों में बिते वर्षों से अच्छा उपलब्धि रहा। और आने वाले समय में इससे और अच्छा रहेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा जी खिलाड़ीयों को बधाई देते हुए आगे अच्छा का प्रदर्शन करें, अपने समय का खेल को याद किया इसके साथ ही सरगुजा जिला वरिष्ठ खेल शिक्षकों को याद किया और कहा कि हमारे जमाने में सोनी सर व शर्मा सर (व्यायाम शिक्षक ) को याद किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अपने उदबोधन में सरगुजा जिला के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें खिलाड़ियों को हर प्रकार की सहयोग किया जाता आ रहा है साथ ही खेल प्रशिक्षक व कोच के कार्यों सराहा जिससे जिले का नाम रोशन हो रहा है। अतिथियों के उदबोधन के बाद ही आगे का कार्यक्रम को बढाते हुए
पदक विजेता खिलाड़ीयों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्तर स्वर्ण पदक को 21000/- रजत पदक को 15000/- और कांस्य पदक को 10000/- का बैंक ड्राफ्ट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मच संचालन श्रीमती सुनीता दास के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम अन्य वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती पुष्पा राय, रवि कुजूर, राजेश प्रताप सिंह, मन्सुर आलम, राधेश्याम यादव, संजय कस्तुरिया, विकास लकड़ा, भरत, सुनिल यादव,और खिलाड़ीयों के अभिभावक उपस्थित थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *