अम्बिकापुर के राजेश प्रताप सिंह का ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन. ज़िले भर में खुशी की लहर अम्बिकापुर.

सरगुजा संभाग के वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय रेफ़री राजेश प्रताप सिंह के नाम के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम मे बास्केटबॉल का प्रशिक्षण देने वाले श्री सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है . वो दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली रवाना होगें. इसके पहले राजेश प्रताप सिंह राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए हैं.

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस के लिए बास्केटबॉल टीम का चयन शिविर का आयोजन बीते 19 दिसंबर को किया गया था. जिसके कुछ दिन बाद चयनकर्ताओ ने चयन सूचि जारी कर दी. प्रदेश भर के 12 खिलाड़ियों की इस सूचि में सरगुजा ज़िले के सीनियर बास्केटबॉल खिलाड़ी और नेशनल रेफ़री राजेश प्रताप सिंह का नाम शामिल था. चयन के बाद ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल राजेश प्रताप सिंह ने 12 सदस्यीय टीम के साथ 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रायपुर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया. इसके बाद ये 12 सदस्यीय टीम दिल्ली में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिसमें देश के तमाम राज्यों की टीम भी शामिल होंगी.

ग़ौरतलब है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में बतौर पीटीआई पदस्थ राजेश प्रताप सिंह इसके पहले भी सन् 2019 की ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा वो सरगुजा ज़िला बास्केटबॉल संघ के सचिव और कोच के साथ बास्केटबॉल के राष्ट्रीय रेफ़री भी हैं.. इधर राजेश प्रताप सिंह के इस बडी उपलब्धि पर पूरे शहर और उनके परिवार में हर्ष व्याप्त है.


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *