दो-दिवसीय डिस्ट्रिक्ट लेवल गतका ट्रेनिंग कैंप हुआ समापन..

सरगुजा के खिलाड़ी समेत प्रशिक्षकों को दिया गया ट्रेनिंग …

अंबिकापुर। सरगुजा जिला में पहली बार डिस्ट्रिक्ट लेवल गतका ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह दो-दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में 2 सितंबर से 3 सितंबर तक आयोजित किया गया था।

यह ट्रेनिंग गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ और डिस्ट्रिक्ट गतका एसोसिएशन ऑफ सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार सरगुजा जिले में आयोजित किया गया है। इसमें दुर्ग जिला पारंगत कोच पृथ्वीपाल सिंह और राजवीर सिंह के द्वारा दिया गया।

सरगुजा जिले से गतका का विशेष ट्रेनिंग प्रशिक्षकों को दिया गया जिसमें रजत सिंह, कृष्णा एक्का, शिवा प्रसाद,प्रियंका पैकरा, प्रिया जयसवाल, खुशबू गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, विक्की, अभिषेक, आयुष, सुलेखा, साक्षी, रागिनी शामिल थे।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक सफल आयोजन देखने को मिला इसमें अधिक संख्या में खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई है। पारंगत कोच द्वारा सरगुजा के प्रशिक्षकों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दिया गया है जिसे आगे निरंतर सरगुजा में अभ्यास चलता रहे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरपाल सिंह बाबरा जी,महेन्द्र सिंह टूटेजा जी, हरमिंदर सिंह भामरा,आकाशदीप सेठी, चेतन सिंह छाबड़ा, अमरदीप सिंह, रणदीप सिंह छाबड़ा ,हरप्रीत सिंह चावला , रॉबिंस छाबड़ा , मनिंदर सिंह छाबड़ा, परीन परमार, रघुनाथ मुखर्जी उपस्थित थे।


Posted

in

, ,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *