राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता झारखंड के सर्वेश दुबे व पिया तिर्की चयन


छत्तीसगढ़ सब-जूनियर नेटबाल टीम में सर्वेश व कु. पिया का चयन सरगुजा जिला आदिवासी अंचल क्षेत्र खेल प्रतिभा का नर्सरी से उभरा टेंलेंट से सरगुजा जिला नेटबाल संघ के बालक वर्ग से सर्वेश दुबे व बालिका वर्ग से कु. पिया तिर्की का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश सब जुनियर नेटबाल टीम के लिए होने पर सरगुजा वासियों के लिये बड़े हर्ष की बात है। दोनों चयनित खिलाड़ी 29वी सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल (ट्रेडिशनल) प्रतियोगिता ( बालक / बालिका ) दिनांक 21-12-2023 से 24-12-2023 तक झारखण्ड के गोड्डा जिले मे आयोजन में भाग लेंगे। सरगुजा जिला के राष्ट्रीय कोच व सरगुजा के द्रोणाचार्य ने बताया कि गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर बास्केटबाल खेल के साथ नेटबाल खेल का नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है। बास्केटबॉल के साथ नेटबाल खेल में कई उपलब्धियां सरगुजा जिला को दिलाया है। साथ ही यह बताया कि यह दोनों खिलाड़ी सम्मान परिवार के हैं। इन दोनों खिलाड़ीयों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ सब-जूनियर नेटबाल टीम में चयन होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रीम बधाई दी । इसके लिए संघ के डी के सोनी, अमितेश पाण्डेय, गौरव सिंह, रघुनाथ मुखर्जी, सौरभ सिन्हा, अभिमन्यु सिंह, गौरव सोनी, भीम सिंह, विजय सिंह, दिपक सोनी, रजत सिंह, खुशबु गुप्ता, सुलेखा टोप्पो, प्रियंका पैकरा व अन्य सभी के साथ सरगुजा जिला खेल परिवार ने बधाई दी।


Posted

in

, , ,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *