सरगुजा संभाग के नेटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में लिया भाग

राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप 202526 के लिए नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आज सरगुजा जिला नेटबॉल संघ द्वारा (महिला व पुरुष) टीम का ट्रायल गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में किया गया। जिसमें सुरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

संभाग प्रभारी राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा संभाग के खेल विधा में बढ़ी लोकप्रिय खेल नेटबॉल जो छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए संभाग के खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया। जिसमें सभी खिलाड़ी को खेल की बारीकियों एवं तकनीकों के बारे में बताया गया।

संघ के सचिव रजत सिंह ने बताया आगामी दिनों में होने वाले चौथी फास्ट-5 सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) 2025-26 हरियाणा एवं द्वितीय सीनियर राष्ट्रीय मिश्रित नेटबॉल चैम्पियनशिप (पुरुष व महिला) 2025-26 हरियाणा में होने वाली जिसमें सरगुजा संभाग के खिलाड़ी प्रदेश टीम में शामिल होंगे।
इस अवसर नगर निगम अंबिकापुर एमआईसी मेम्बर प्रियंका गुप्ता, विकास गुप्ता उपस्थित थे।


Posted

in

, ,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *