स्कूल गेम्स आफ इंडिया के तहत सरगुजा संभाग के शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नेटबॉल का चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह आयोजन राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देख – रेख गांधी स्टेडियम अम्बिकापूर आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में सुरजपुर, जशपुर, कोरिया और अम्बिकापूर कीबालक/बालिका भाग लिये गये। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के इस आयोजन में नेटबॉल खेत का नियमों का विस्तृत रूप से बच्चों को अवगत कराया। क्योंकि यह चयन प्रतियोगिता में 14 वर्ष अन्दर के बच्चे – बच्चियों का खेल था। जिससे खिलाड़ी बच्चे नेटबॉल खेल का नियमों से अच्छी तरह से जान सके। जिससे बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने पुरी ताकत व सुजबुझ से टीम में चयन हो सके और सरगुजा संभाग के टीम में जगह बना सके। यही चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।
Leave a Reply