सरगुजा  संभाग ने गतका स्टेट लेवल चैंपियनशिप 2025 में लहराया परचम – जीते 08 पदक

  संघर्ष, जोश और जीत- सरगुजा संभाग ने गतका में फिर लिखा नया इतिहास

2वीं सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर गतका स्टेट लेवल चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन दुर्ग जिले में हुआ। इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग से 14 खिलाड़ी शामिल हुए और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 08 पदक अपने नाम किए।

टीम इवेंट में नूर फातिमा, अलका एवं सुष्मिता ने कांस्य पदक जीता, वहीं शिव रतन, संजय एवं अमन ने भी कांस्य पदक हासिल किया। व्यक्तिगत श्रेणी में ऋषभ कुमार ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए रजत पदक जीता।

इसके अतिरिक्त सुजाता, सरिता, कशिश, सिमरन, ललिता, राजवीर एवं पुष्पेंद्र ने भी शानदार प्रदर्शन कर सरगुजा संभाग का मान बढ़ाया।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा के खिलाड़ी लगातार गतका खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर संभाग का नाम रोशन कर रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के कोच एवं मैनेजर के रूप में राजेश प्रताप सिंह, कृष्ण एक्का एवं रजत सिंह उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।

खिलाड़ियों की इस सफलता पर निशांत सिंह गोल्डी, गौरव सिंह, सौरभ सिन्हा एवं सुनैना जायसवाल ने समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।


Posted

in

, ,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *