सरगुजा संभाग में मुख्य रूप से बास्केटबाल मिशनरी स्कुल व उनके संस्थाओं में खेला जाता था। उनके संस्थाओं में ही बास्केटबाल का ग्राउण्ड हुआ करता था।।
सरगुजा जिला में मल्टीपरपज़ (एडवर्ड ) स्कूल के प्रांगण में भी बास्केटबाल ग्राउंड था। मेरे अनुमति में स्कुल बनने के काॅफी बाद बास्केटबाल ग्राउंड बना होगा। सिमेन्टेड पोल पर लकड़ी के बत्ते से बोर्ड बना हुआ था।
मल्टीपरपज स्कूल 1980 के आपपास में बास्केटबाल ग्राउंड होगा ।
**मल्टीपरपज स्कूल की स्थापना आजादी से पूर्व महाराजा रामानुज शरण सिंहदेव ने वर्ष 1914 में की थी।**
![](https://www.cgsports.in/wp-content/uploads/2024/01/old-school2199862843024451321-300x225.jpg)
Leave a Reply