ओलंपिक जाने वाले टीम के लिए “चीयर फाॅर इंडिया” अभियान सेल्फी पाइंट शुरू


Categories :


भारतीय ओलंपिक खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित करने के लिए “I#Cheer4india” TOKYO2020, अभियान प्रांरभ


भारतीय ओलंपिक खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित करने के लिए “I#Cheer4india” TOKYO2020, अभियान प्रांरभ

भारतीय ओलंपिक के द्वारा ओलंपिक में जाने वाले टीम के लिए “चीयर फाॅर इंडिया” अभियान पर सेल्फी पाइंट शुरू किया गया। जिससे भारतीय ओलंपिक खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित व उत्साहवर्धन के लिए यह अभियान चालू किया। अभियान में सेल्फी स्टेंड का फिता काटकर प्रारंभ किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में किया गया, इस अवसर में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शणर सिंहदेव, श्री राकेश गुप्ता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा,उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ, श्री हेमन्त सिन्हा (हेमु भईया )अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी और टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, डी के सोनी, आकाश गुप्ता सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ, मनोनीत पार्षद प्रभात रंजन सिन्हा, मोहम्मद स्लाम, निखिल विश्वकर्मा, उपस्थित थे, सर्व प्रथम सेल्फी स्टेंड का अनावरण फिता काटकर किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों ने सेल्फी लिया और खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लिया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने भारतीय ओलंपिक खिलाड़ीयों के उत्साहवर्धन पर शब्दों के साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया गया।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ सचिव ने बताया कि लोगों के बिच खिलाड़ीयों के समर्थन में सामने आने का पहल और भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को टोक्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन करने के लिए यह आयोजन किया गया। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के द्वारा थीम का नाम – “चीयर फाॅर इंडिया”
इस कार्यक्रम में सरगुजा जिला लाॅगटेनिस के अध्यक्ष दिवेश शुक्ला, सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ से धनेश प्रताप सिंह, विनोद सिंह, श्यामा तिवारी, आलोक शरण सोनी, एक्स आर्मी शत्रुध्न विश्वकर्मा, विजय सिंह कोषाध्यक्ष, भीम सिंह, राकेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, रजत सिंह, किशन गुप्ता, संजय लकड़ा, विकास बेक, उर्वशी बघेल, सरगुजा जिला हाॅकी संघ राजेश सिंह(काकू ) सरगुजा जिला फुटबाल संघ विकास सिंह , सरगुजा शतरंज संघ शेष रतन जायसवाल, , सरगुजा जिला स्पीडबाल संघ डी के सोनी , सरगुजा जिला क्रिकेट एसोसिएशन से कमल किशोर निकुंज,शौभिक दासगुप्ता, आकाश चोपड़ा, सरगुजा जिला कार्फबाल संघ , सरगुजा जिला हेण्डबाल संघ योगेश विश्वकर्मा, सरगुजा जिला बैडमिंटन संघ आन्नद धर दिवान, सरगुजा जिला आर्चरी संघ राहुल सोनकर, बास्केटबाल संघ अन्शु सोनपाकर, कृष्ण कुमार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *