दीपावली के तैयारीयों में खिलाड़ी रंगोलीयों से खेल आस्था प्रकट करते हुए
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ विगत 17 वषों से खिलाड़ियों के साथ दिपावली मनाते हुए
प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी छोटी दिपावली के सुबह ग्राउंड का साफ-सफाई करने के लिए बालक – बालिका लग जाते हैं, बालिका खिलाड़ीयों के द्वारा बास्केटबाल खेल के विभिन्न आकृति के द्वारा खुबसूरत रंगोलीयों से बास्केटबाल ग्राउंड को सजाते हैं छोटे व बड़े बालिका खिलाड़ी मिलकर रंगोली बनाते हैं।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ 17 वर्षों से बास्केटबाल ग्राउंड पर दिपावली रंगों व दीप प्रज्वलित करके मनाते आ रहे हैं। बास्केटबाल ग्राउंड पर छोटे दिपावली व दीपावली के दीन बास्केटबाल ग्राउंड पर लगभग 1000-1000 दीप प्रज्वलित करके बास्केटबाल ग्राउंड को दीपों से सजाया जाता आ रहा है। प्रत्येक वर्ष बालक – बालिका खिलाड़ीयों का तैयारी व लगन देखते ही बनता है इससे खिलाड़ीयों का खेल व ग्राउंड के प्रति प्रेम व आस्था बढ़ता है।