फेसिंग ओलंपिक खेल का राज्य स्तर का प्रशिक्षण कैम्प
दिनांक 17 अक्टूबर 2021 दिन रविवार, समय 10:00 बजे, स्थान – बास्केटबाल ग्राउंड, गांधी स्टेडियम अम्बिकापूर में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शणर सिंहदेव जी के विशेष पहल व मार्गदर्शन से रायपुर जिला क़े फेंसर जो
राष्ट्रीय फेसिंग प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाडी आज फेंसिंग (तलवारबाज़ी)ओलम्पिक खेल क़े प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय बच्चों क़ो फेंसिंग खेल एवं विधाओं क़ा प्रदर्शन कर उन्हें प्रशिक्षित करने एक दिवसीय शिविर मै अंबिकापुर पहुंचे।
खेलों इण्डिया मे चुनी गई खिलाडी एवं बालिका 17 वर्ष फॉयल इवेंट में युक्ति दुबे ने काँस्य पदक राज्य क़े लिया जीता। इसके अलावा एपी इवेंट मे रज़त पदक विजेता खिलाडी समता देवांगन, प्रेरणा सिंह इस दल का हिस्सा हैँ.
खिलाड़ियों क़ो प्रशिक्षित करने क़े लिए एन आई एस कोच श्री प्रवीण कुमार जो स्वयं अंतराष्ट्रीय(ऑल इण्डिया विश्वदिद्यालय एवं वर्ल्ड विश्वविद्यालय प्रतियोगिता मे भागीदारी) पदक प्राप्त फेसिंग खिलाडी हैँ जिन्होंने सेबर इवेंट, सबजूनियर मे काँस्य पदक, कैडेट मे रज़त पदक, जूनियर में व्यक्तिगत मे काँस्य पदक,रहा चुके हैँ, इसके आलवा श्री मोहनीश वर्मा फेसिंग क़े राष्ट्रीय जूनियर में फॉयल इवेंट क़े प्रथम काँस्य पदक विजेता खिलाडी रहा चुके हैँ इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे अपने अनुभव का लाभ देंगे।
टीम क़े साथ रायपुर जिला फेसिंग क़े सचिव एवं छत्तीसगढ़प्रदेश फेंसिंग क़े संयुक्तसचिव श्री अखिलेश दुबे भी अंबिकापुर में टीम क़े साथ आए हैँ स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह व सहायक कोच रहेंगे।