इन्टरनेशनल बास्केटबाल कोच के. राजेश्वर राव बिदाई पर छत्तीसगढ़ में बास्केटबाल खेल का क्षति।


Categories :

इन्टरनेशनल बास्केटबाल कोच के राजेश्वर राव मेरे एक अच्छे बड़े भाई के समान, खुबसूरत मित्र, पथप्रदर्शक सहयोगी के साथ ही साथ मेरे बास्केटबाल खेल के गुरू भी हैं।
बास्केटबाल खेल के द्रोणाचार्य के. राजेश्वर राव का इस तरह स्थानान्तरण हो जाना छत्तीसगढ़ बास्केटबाल खेल की अपूर्ण क्षति है
आपने जी तरह राजनादगांव को बास्केटबाल खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान मिला , साथ ही साथ आपकी कड़ी मेहनत व लगन से साईं सेन्टर राजनादगांव को राष्ट्रीय स्तर विशेष पहचान मिला । आपके बास्केटबाल प्रशिक्षण व नेतृत्व से छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी बालिकाओं व नक्सल पीड़ित बालिकाओं को देश – विदेश में खेलने का अवसर मिला जिससे बास्केटबाल खेल के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश का मान बढ़ा। आप के स्थानांतरण से सरगुजा जिला का स्पेशल टैलेंट सर्च प्रोग्राम को बहूत प्रभावित होगा। आपका यह स्थानांतरण आपके लिए तरक्की होगा पर छत्तीसगढ़ में बास्केटबाल खेल अस्त होगा। आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन का कमी खलेगी। ????
www.cgsports.in

सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ परिवार की ओर से आपको दिल्ली पोस्टींग होने पर बहुत बहूत बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *