सरगुजा जिला नेटबाल संघ के बालिकाओं ने जीता ब्रांउज मेडल
*3री राज्य स्तरीय जुनियर नेटबाल प्रतियोगिता में सरगुजा जिला के बालिकाओं ने बनाया तिसरा स्थान*
3री राज्य स्तरीय जुनियर नेटबाल प्रतियोगिता (बालक /बालिका) जांजगीर में 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2022 तक आयोजित था । इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला के जुनियर बालिका टीम तीसरा स्थान बनाते हुए ब्रांउज मेडल जीते। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के 12 बालक वर्ग और बालिका में 10 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला से खुशबु गुप्ता, रागनी अगरिया,प्रज्ञा, साक्षी, सुलेखा, सानिया कश्यप, श्रृष्टि, स्नेहा, सोनल मडल, सानिया खान, विभा कुमारी, संसिता एक्का भाग लिये। यह सभी खिलाड़ी गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउण्ड पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर अभ्यास करते हैं। आने वाले समय में सरगुजा जिला में नेटबाल का बड़े स्तर का आयोजन किया जाना है ।इसके सरगुजा जिला नेटबाल संघ बालक - बालिकाओं का चयन जल्द ही प्रारंभ किया जाना है।