72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप बेंगलुरु, कर्नाटक में साक्षी भगत छत्तीसगढ़ प्रतिनिधित्व करेंगी
छत्तीसगढ़ जूनियर बास्केटबॉल बालिका टीम में साक्षी भगत का चयन
72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप बेंगलुरु कर्नाटक में 21 जनवरी से 27 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी भगत का चयन हुआ, जो छत्तीसगढ़ जूनियर बास्केटबॉल बालिका टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के द्वारा साक्षी भगत को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रीम बधाई दी। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के लिए एक राष्ट्रीय मापक का आर्दश बास्केटबाल ग्राउंड का निर्माण किया जायेगा। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह बड़ी उपलब्धि है और सबसे बड़ी बात की बास्केटबाल खेल में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ से राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं। और आगे भी इसी तरह कई राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होते रहेंगे, पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह यह भी कहा कि सरगुजा जिला में 20 वर्षों बास्केटबाल खेल का प्रशिक्षण देते आ रहे हैं। अपने प्रशिक्षण से सरगुजा जिला को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दे चुके हैं साथ ही सरगुजा जिला के ग्रामीण अंचलों के बच्चों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबाल के द्वारा पहचान दिला चुके हैं। आज भी राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह का एक ही सपना है, राष्ट्रीय मापक का बास्केटबाल ग्राउंड सरगुजा जिला में बास्केटबाल खिलाड़ी को मिले। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ ने साक्षी भगत को उज्ज्वल की कामना करते हुए सभी पदाधिकारियों व वरिष्ट खिलाड़ीयों ने बधाई दिया।