राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता दिल्ली के लिए अकांक्षा किस्पोट्टा ने जीता ब्रांउज मेडल
छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबाल टीम ब्राउंज मेडल जीते
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में 6जुन से 12 जुन 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबाल टीम छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ब्राउंज मेडल जिते । छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबाल टीम में खेलती हुई आकांक्षा किस्पोट्टा ब्रांउज मेडल जीतकर सरगुजा संभाग शिक्षा विभाग का मानना बढ़ाया। अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर के प्रतिभा ग्राम डुमरपारा, विकास खण्ड बतौली, अम्बिकापूर जिला, सरगुजा संभाग के बालिका अकांक्षा किस्पोट्टा अपने मेहनत लगन के दम से बास्केटबाल सिखा और छत्तीसगढ़ राज्य के बास्केटबाल टीम में खेलते हुए ब्रांउज मेडल जीतकर सभी मान बढ़ाया । छत्तीसगढ़ बालिका अन्डर 19 बास्केटबाल की अकांक्षा किस्पोट्टा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर स्कूल की अध्यनरत छात्रा है यह बास्केटबाल खेल का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर गांधी स्टेडियम, अम्बिकापूर ले रही है। कु अकांक्षा किस्पोट्टा कन्या परिसर छात्रावास में रहकर सुबह - शाम सायकल चला कर दोनों टाईम गांधी स्टेडियम आकर बास्केटबाल का प्रशिक्षण लिया करती है। ***सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी विशेष रूप से कु. अकांक्षा किस्पोट्टा दिल्ली में ब्रांउज मेडल जीतकर आने पर बधाई दी और खेल बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता करने की बात कही। इसके अलावा स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर, अम्बिकापूर के प्राचार्य एल पी गुप्ता और शासकीय कन्या उ. मा वि अम्बिकापूर के प्राचार्य आर एल मिश्रा जी के साथ ही संस्था के सभी स्टाफ ने बधाई दीं।