सरगुजा बास्केटबॉल ग्राउंड पर रंगोली से सजा.


विगत 20 वर्षों का परम्परा आज तक है बरकरार…

विगत 20 वर्षों से सरगुजा जिले के बास्केटबाॅल ग्राउंड पर खिलाड़ियों के द्वारा धनतेरस के अगले दिन और दीपावली के पहले ग्राउंड के कोने-कोने को खिलाड़ियों के द्वारा सम्पूर्ण ग्राउंड की सफाई किया जाता है। साथ ही साथ ग्राउंड पर रंगोली के द्वारा सजाया जाता है रंगोली में खिलाड़ी द्वारा खेल से संबंधित रुप दिया जाता है दीपावली के एक दीन पुर्व व दीपावली के दीन के को शाम को ग्राउंड में पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वल कर सभी खिलाड़ी दीपोत्सव मनाते हैं जिसमें सभी खिलाड़ी मिलकर बास्केटबाल ग्राउंड के मार्किंग पर दीप जलाकर सजाते हैं, बास्केटबॉल ग्राउंड पर स्थित सम्पूर्ण मार्किंग दीपों से जगमगा जाते हैं जो देखने में काफी मनमोहक दृश्य होता है।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव का आयोजन 20 वर्षो से चल रहा है ऐसे आयोजनों से खिलाड़ी खेल के साथ आपसी भाई-चारा और एकता के साथ सभी आयोजन किया जाता है जिससे खिलाड़ीयों को में एक दुसरे का सम्मान व सहयोग की भावना बनी रहती है किसी भी त्यौहार के मौके पर हम प्रयास करते हैं कि खिलाड़ी मिल-जुलकर ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *