सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ वर्षों का मांग पुरा होते हुए
सरगुजा के बास्केटबाल खिलाड़ीयों का सपना पुरा होते हुए
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा सरगुजा जिला के आदिवासी अंचल में वर्षों से स्थानीय स्तर के संसाधनों से प्रतिभा निखारने हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी तैयार कर सरगुजा जिला नाम बढ़ाया। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा वर्षों से अंतरराष्ट्रीय मानक का ग्राउण्ड का मांग अब जाकर पुरा होने जा रहा है। अब सरगुजा जिला के बास्केटबाल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मानक के बास्केटबाल सेंन्थेठिक ग्राउंड पर खेलेंगे। इससे सरगुजा जिला के गरीब बच्चों के जुते नहीं घिसेंगे। न ही नन्हे – नन्हे बच्चों के घुटनों से चमड़ी नहीं छिलेंगे। अब बच्चों के गिरने व चोट के डर खत्म होंगे। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के स्थानीय खिलाड़ी बास्केटबाल के सेंन्थेठिक ग्राउंड पर खेलेंगे। इसके लिए सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ खिलाड़ीयों ने सरगुजा जिला कलेक्टर व नगरपालिका निगम के आयुक्त के साथ अम्बिकापूर महापौर जी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहें हैं। साथ ही इस मांग को पुरा कराने के लिए संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी ने विशेष सहयोग रहा।
इस विषय पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि अब सरगुजा जिला के बास्केटबाल खेल और ज्यादा निखरेगा। स्थानीय प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय मानक के सेंन्थेठिक बास्केटबाल कोर्ट पर खेल से सरगुजा का नाम और ज्यादा चमकेगा। इस कार्य के लिए प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर सहयोग के लिए मैं धन्यवाद करता हूँ साथ ही खिलाड़ीयों को बधाई देता हूँ।