कु. प्रज्ञा मिश्रा का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश जुनियर बालिका टीम


सरगुजा जिला की प्रतिभावान बास्केटबाल खिलाड़ी कु. प्रज्ञा मिश्रा का चयन

37वीं राष्ट्रीय जुनियर बास्केटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भुवनेश्वर, उड़ीसा के लिए सरगुजा की कु. प्रज्ञा मिश्रा का चयन सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के प्रतिभावान व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी कु. प्रज्ञा मिश्रा का छत्तीसगढ़ प्रदेश जुनियर बालिका टीम में चयन, यह टीम 4 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक 37वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल जुनियर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भुवनेश्वर, उड़ीसा में चल रही प्रतियोगिता में भाग लेगी। कु. प्रज्ञा मिश्रा का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश जुनियर बालिका टीम होने पर सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के संरक्षक आदरणीय अनिल सिंह मेजर साहब जी और अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के द्वारा विशेष रूप से बधाई दिया। और साथ ही यह भी कहा कि आने वाले समय में नये सेंन्थेठिक बास्केटबाल कोर्ट पर सरगुजा जिला के खिलाड़ी खेलकर और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि 2024 में सरगुजा जिला को बास्केटबाल खेल में सरगुजा नाम के लिए कई उपलब्धि हासिल किया सब - जुनियर बालक /जुनियर बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल व खेलो इंडिया युथ गेम्स के साथ 8 राष्ट्रीय खिलाड़ी सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा दिया । इस वर्ष की शुरुआत अच्छी है राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह इस उपलब्धि द्वारा अपनी माँग के लिए विशेष रुप से निवेदन किया अम्बिकापूर विधायक महोदय, सभी वरिष्ट जनप्रतिनिधि व सरगुजा कलेक्टर महोदय से की गांधी स्टेडियम के मल्टीपरपज इन्डोर हाल में बास्केटबाल का पोल व आउटडोर में उच्च मापक का बास्केटबाल पोल लगाया जाए। सभी बास्केटबाल खिलाड़ीयों कि ओर से मांग को ध्यान दिया जाना चाहिए।इस मांग को पुरा होने पर सरगुजा जिला के बास्केटबाल खिलाड़ीयों के लिए यह पहल सरगुजा के इतिहास बनाने में नीवं का पत्थर साबित होगा। इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए और सभी वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ीयों ने मिलकर निवेदन भी किया।

@rajeshpratap08 #rajeshpratap08
@rajeshpratap08 #rajeshpratap08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *