*छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ महासम्मेलन के विषय पर माननीय शिक्षा मंत्री जी से मिलकर किया चर्चा*
महासम्मेलन के लिए छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने किया आमंत्रण माननीय बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा मंत्री जी को
छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन सचिव कमल किशोर निकुंज, सरगुजा जिला ईकाई अध्यक्ष शौभिक दासगुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुज तिग्गा एवं अन्य व्यायाम शिक्षक के सदस्यों ने प्रवास में माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मिलकर स्वागत व अभिनन्दन करते हुए, यह बताये कि मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाले व्यायाम शिक्षकों का महासम्मेलन के लिए अवगत कराया गया , साथ ही छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षक संघ संघ की ओर से पुरे प्रदेश के व्यायाम शिक्षक मिलकर आप का स्वागत और अभिनन्दन करने के लिए उत्साहित हैं। इसके लिए माननीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के द्वारा स्वयं सहमति प्रदान किया, इस भेंट मुलाकात के दौरान अम्बिकापूर के विधायक माननीय राजेश अग्रवाल जी और लुण्ड्रा विधायक माननीय प्रबोध मिंज जी भी उपस्थित थे, साथ ही अम्बिकापूर के वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय अनिल सिंह मेजर साहब जी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ईकाई सरगुजा जिला, सुरजपूर जिला, बलरामपुर जिला, जशपुर जिला, कोरिया जिला और मनेन्द्रगढ़ जिला संघ के पदाधिकारी व सभी व्यायाम शिक्षक साथीं ।