छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबाल टीम के अकांक्षा किस्पोट्टा चयन राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में 6जुन से 12 जुन 2023 तक आयोजित होना है । इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ बालिका अन्डर 19 के टीम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर स्कूल की छात्रा कु. अकांक्षा किस्पोट्टा का चयन हुआ। इस चयन को लेकर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि अकांक्षा किस्पोट्टा डुमरपारा, बतौली की रहने वाली ग्रामीण परिवेश कि बालिका है स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर, अम्बिकापूर की छात्रा है जो कन्या परिसर बालिका छात्रावास में रह कर पढ़ाई करती है, और प्रति दिन छात्रावास से सुबह - शाम गांधी स्टेडियम बास्केटबाल ग्राउंड पर अभ्यास करती है। अकांक्षा की अथक मेहनत और लगन से बास्केटबाल खेल में चयन होने पर शा. कन्या उ मा वि मणिपुर के प्राचार्य एल पी गुप्ता ने बधाई दी और साथ ही संस्था के व्यायाम शिक्षक राजेश राणा व संस्था के सभी स्टाफ भी बधाई दीं।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की U-19 बालिका टीम का अखिल भारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में ब्रांउज मेडल जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की ओर से बास्केटबाल किट दिया गया।
सरगुजा जिला में सरगुजा संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत योगा ओलंपियाड का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सरगुजा, कोरिया, MCB, सुरजपूर जिला भाग लिया।
अम्बिकापूर में सरगुजा जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड का चयन ट्रायल का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर के प्रांगण में किया गया।
एस पी भावना गुप्ता बास्केटबॉल के खिलाड़ियों के साथ खेला मैच…
आज सुबह गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में सरगुजा जिला एस पी भावना गुप्ता मैच खेलने पहुंची। भावना गुप्ता ने सरगुजा बास्केटबाॅल खिलाड़ियों के साथ मिल दो टीम बनाया। और अपने में कप्तानी करते हुए, खेल भावना के साथ पुरे नियम से 4 क्वार्टर का मैच खेला जिसमें कप्तान भावना गुप्ता की टीम 40 – 22 से विजय रही।यह मैच काफी रोमांचक के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ।
कप्तान भावना गुप्ता ने खिलाड़ियों को मैच के बारिकियों पर चर्चा करते हुए, खेल का जीवन मे महत्व व खेल से अपने को विचारों नियंत्रण रखने की बात कही। कहा कि जीवन में खेल के उपल्बधियों कैसे चुन्ना चाहिए। और साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य मुझे जब भी मौका मिलेगा तो सरगुजा के बास्केटबाॅल बालिकाओं के लिए कुछ करना चाहूंगी।
इस मैच में विशेष रुप से आईएएस ऑफिसर राहुल देव, सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला, राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह व सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के समस्त खिलाड़ी इस उपस्थित थे।
अखिल भारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता, राजनांदगांव में सरगुजा जुनियर बालिका टीम तीसरा स्थान रहा
अखिल भारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में ब्रांउज मेडल जीते सरगुजा की बालिका
अखिल भारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता राजनंदगांव में 14 मई से 17 मई तक प्रार्थना साल्वे मेमोरियल आमंत्रण बास्केटबॉल अंडर-19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजित किया गया था। जिसमें देश के कई राज्यों के टीम शामिल थे। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला बास्केटबॉल सघं की बालिका टीम भी शामिल हुई।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा टीम ने सीतामऊ व गुना की टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई जिसके बाद सेमीफाइनल मैच में साईं एकेडमी राजनांदगांव से पराजित होकर तृतीय स्थान के लिए सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेडमी के साथ मैच खेला जिसमें सरगुजा की टीम ने एकेडमी की टीम को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सरगुजा टीम में कप्तान प्रज्ञा मिश्रा, साक्षी भगत ,रागनी अगरिया, साक्षी तिर्की, खुशबू गुप्ता, सुलेखा टोप्पो, रिमझिम मिश्रा, स्नेहा जयसवाल, संशिता एक्का, श्रेया उपाध्या, श्रेया दास, रिद्धिमा मुखर्जी शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में आमंत्रित रेफरी के रुप रघुनाथ मुखर्जी शामिल थे। इस बड़ी उपलब्धि के लिए सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के द्वारा बधाई दी ओर उन्होंने कहा कि जल्द ही सरगुजा जिला में भी अखिल भारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता कराया जायेगा।
सरगुजा जिला की अन्डर 19 का शानदार प्रदर्शन
अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सीएससीएस द्वारा आयोजित अन्डर 19 के इंटर डिस्ट्रिक्ट मुकाबले में पहला मैच सरगुजा और कोरिया के मध्य खेला जा रहा है जो की 25 से 27 अप्रैल के बीच हुआ । सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।लेकिन कोरिया के बल्लेबाजों ने साधी हुई शुरुआत करी और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े गए , पहला विकेट और सभी बल्लेबाजों ने धीरे धीरे करते हुए कोरिया का स्कोर 318 रनों तक पहुंचाया,जिसमें दक्ष यादव ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया जिसमे 10 चौके एवं एक गगनचुंबी छक्का शामिल था ,हरविंदर सिंह ने 4 चौकों और 3 छक्कों के साथ 35 रन बनाएश्रेयस सिन्हा ने 44 रन बनाए । सरगुजा की तरफ से आराध्य गुप्ता न पंजा खोला, सौम्य को 2 तथा अखिलेश एवं अविनाश को 11 विकेट मिला। जवाब में सरगुजा अपनी पहली पारी अमृतांश एवं दक्ष के साथ शुरआत करी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े, दक्ष के रूप में पहला विकेट गिरा नियमित अंतराल में विकेट गिरते गए कृष चोपड़ा के छोड़ कोई भी बल्लेबाज 40 के आंकड़े को नहीं छू पाया कृष चोपड़ा ने सर्वाधिक 77 रन बनाए जिसमें 11 चौके एवं 3 छक्का शामिल था हर्ष दूबे ने 34 अखिलेश ने 28 और अमित शर्मा ने 26 रन बनाए और सरगुजा को 59.5 ओवर में 241 रन तक पहुंचाया और कोरिया को पहले पारी के आधार पर 77 रनों की बढ़त मिली । दूसरी पारी जब कोरिया के बल्लेबाजों ने शुरुआत करी तो मैच का पासा ही पलट गया और सरगुजा के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरे दिन के अंत तक कोरिया का स्कोर 38/8 कर दिया और मैच का रोमांच अपने चरम पर ला दिया, तीसरे दिन सवेरे की बारिश ने माथे पीआर चिंता की लकीरें अवश्य खींच दी थी खेल 2 घंटे देरी से चालू हुआ और 9 बजे दिन की शुरआत होने पीआर महज 4 ओवर में ही कोरिया के बाकी दोनों बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया गया , आराध्या गुप्ता को 6 और अखिलेश शर्मा को 4 सफलताएं मिली और सरगुजा को 131 रनों का लक्ष्य मिला जो की तीसरे दिन आसान नहीं था विकेट अपना स्वभाव पल पल बदल रहा था। लेकिन अमरीतांश शुक्ला में साधी और कड़क बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए दक्ष के साथ 67 रन जोड़े दूसरे छोर पर दक्ष धीमी बल्लेबाजी करते हुए अपना छोर बचाए रखे थे , सरगुजा में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपने 3 विकेट खोए और इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया । इस प्रतियोगिता का अगला मैच 28 अप्रैल को कोरिया एवं जशपुर के मध्य खेला जाना है सरगुजा इस मैच को जीतकर 6 प्वाइंट अर्जित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है ।
पूरे सरगुजा क्रिकेट संघ में हर्ष है सारे सदस्यों ने जीत की बधाई दी है
प्रेस विज्ञप्ति की समस्त जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री विनीत जायसवाल जी ने दी ।
गांधी स्टेडियम में टैलेंट सर्च प्रोग्राम हुआ आयोजित…
मैनपाट, लखनपुर, सीतापुर,बलरामपुर समेत स्थानीय खिलाड़ी हुए शामिल
सरगुजा जिले के आसपास के खिलाड़ियों की प्रतिभा खोजने के लिए गांधी स्टेडियम में आयोजित टैलेंट सर्च प्रोग्राम में मैनपाट, लखनपुर, सीतापुर, बलरामपुर एवं स्थानीय खिलाड़ियों को मिलाकर 104 बालिकाओं ने पंजीयन कराया जिसमें से 56 बालिकाओं ने भाग लिया।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव, साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव, दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि बास्केटबाॅल ग्राउंड में आयोजित टैलेंट सर्च प्रोग्राम में 56 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 24 खिलाड़ी चयनित हुए। इन चयनित खिलाड़ियों को इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच के. राजेश्वर राव, साईं सहायक कोच दिव्या धारावथ एवं कोच कालव राधा राव सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी द्वारा एडवांस ट्रेनिंग दिया जाएगा। एवं खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनंदगांव के द्वारा किया जाएगा। टेंलेंट सर्च प्रोग्राम के चयनित खिलाड़ीयों को 14 अप्रैल को शाम ट्रेन के द्वारा राजनांदगांव ले जाया जायेगा। जहाँ इन खिलाड़ियों को ज़ीरो लेवल से ट्रेनिंग स्टार्ट किया जायेगा, यह ट्रेनिंग 10 दिनों तक चलेगा, 25 अप्रैल को फाइनल चयन लिस्ट का घोषणा होगा । इस टेंलेंट सर्च प्रोग्राम में इन्टरनेशनल बास्केटबाॅल खिलाडी व खेलो इंडिया मेडलिस्ट टीम कप्तान रिया प्रमोद कुनघड़कर व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल व खेलो इंडिया मेडलिस्ट खिलाड़ी डिंपल धोबी भी आज उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह सभी बच्चों में काफी जोश देखने को मिला। दुर – दराज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों पुरे जोस से चयन के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए उत्साह दिखा।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा टेंलेंट सर्च प्रोग्राम का आयोजन
बास्केटबाल खेल के लिए टेंलेंट सर्च प्रोग्राम का चयन प्रारंभ
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से संचालित कार्यक्रम को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के द्वारा इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया जा रहा है इस कार्यक्रम में बास्केटबाल खेल के लिए सरगुजा संभाग में बास्केटबाल टेंलेंट सर्च प्रोग्राम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम करोना के कारण बंद हो गया था। इस कार्यक्रम को संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के विशेष सहयोग प्रारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से ग्रामीण व दुरस्त स्थानों के बालिका खिलाड़ीयों ने बास्केटबाल खेल के द्वारा अपना भविष्य संवार रहे हैं। इस कार्यक्रम के चयनित खिलाड़ी बास्केटबाल खेल के दंम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर अपना पहचान बना सके हैं। यह टेंलेंट सर्च प्रोग्राम भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव विगत कई वर्षों से युगांतर पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी के सहयोग से सरगुजा जिले के प्रतिभाशाली रॉ टेलेंट को खोजकर तराशने का कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी सरगुजा जिले के 40 बालिका खिलाड़ियों के लिए विशेष बास्केटबाॅल केम्प का आयोजन राजनांदगांव में दिनांक 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक किया जाना हैं। इन खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ कि ओर से किया जाएगा जबकि ट्रेनिंग एवं अन्य व्यवस्था सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी द्वारा की जावेगी। इन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं दिव्या धारावथ तथा सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी की संचालिका एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राधा राव द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जावेगी।
सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सरगुजा जिले में संचालित विभिन्न संस्थाओं व छात्रावास से बालिका खिलाड़ीयों की खोज निम्न 2009,2010,2011एवं 2012 जन्म वर्ष वाली स्पीड वाली एवं उंचे कद की प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों का खोज व चयन किया जाना है इन चयनित खिलाड़ीयों को विशेष कैम्प के द्वारा मुख्य चयन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन अतंरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के द्वारा किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस केम्प के पश्चात चयनीत खिलाड़ियों को उक्त दोनों स्कूल में निःशुल्क प्रवेश देकर अन्य सभी व्यवस्था प्रदान की जावेगी। चयनित खिलाड़ीयों के रहने खाने व स्थानीय ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था संबंधित संस्था एकेडमी कि ओर से किया जायेगा। इनके आने जाने एवं यात्रा के दौरान होने वाले व्यय की व्यवस्था एवं अंबिकापुर में चयन की व्यवस्था सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के द्वारा किया जाएगा। विशेष अपील इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग व मदत की आवश्यकता है। साथ ही इस कार्यक्रम के लिए आप सभी जुड़ सकते हैं।
सरगुजा जिला की राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी भगत का खेलो इंडिया में चयन
खेलो इंडिया युथ गेम्स 2023 मध्य प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ बास्केटबाल टीम में साक्षी भगत का चयन
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की प्रशिक्षित खिलाड़ी कु. साक्षी भगत का छत्तीसगढ़ खेलो इंडिया बास्केटबाल टीम के लिए चयन। छत्तीसगढ़ से खेलो इंडिया बास्केटबाल टीम के सदस्यों में खिलाड़ी में कु. साक्षी भगत और टीम मैनेजर में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह चुने गए हैं जो मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया युथ गेम्स 2023 में सम्मिलित होंगे।
खेलो इंडिया यूश गेम्स 2023 में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के खिलाड़ी साक्षी भगत व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के चयन होने पर संघ के अध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी के द्वारा बधाई दी और सरगुजा जिला के लिए बड़ी उपलब्धि है, इस उपलब्धि पर सरगुजा के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मेहनत और लगन के बदोलत अम्बिकापूर शहर यह उपलब्धि मिला है। इसके लिए राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह को विशेष रूप से बधाई और शुभकामनायें दिया जिन्होंने सरगुजा जिला को बास्केटबाल खेल पर लगातार मेहनत करते शहर को कई बड़ी उपलब्धि दिलाया है।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया प्रोग्राम में किसी भी खिलाड़ी का खेलना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है सरगुजा जिला से 2018 खेलो इंडिया का पहला मशाल मैनपाट की सुलोचना तिग्गा ने जलाया तब से लेकर सरगुजा जिला में एक मात्र बास्केटबाल खेल से कई बालिका खिलाड़ीयों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सरगुजा जिला से एक – ना-एक बास्केटबाल खिलाड़ी सम्मलित रहता है। साथ ही यह भी बताया कि – ** इस खेलो इंडिया युथ गेम्स 2023 के अंतर्गत जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उन्हें खेल कौशल के विकास के लिए सालाना 5 लाख रूपये दिए जायेगे और राष्ट्रीय आयोजन के लिए उन्हें खुद को तैयार करना होगा | यह वित्तीय सहायता लाभार्थियों को 8 वर्षो तक प्रदान की जाएगी | **
यह आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी के बीच होगा मध्यप्रदेश में आयोजित होगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 का आयोजन भोपाल के शौर्य इस्मारक में इंडिया यूथ गेम्स 2023 की थीम सांग के साथ उद्घाटन किया जाना है, मध्यप्रदेश में इसमें देश छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। मध्य प्रदेश के आठ शहरों के अलावा दिल्ली में इन इवेंट होंगे। 30 जनवरी को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। वहीं, समापन समारोह 11 फरवरी को भोपाल में ही होगा।
मध्यप्रदेश के भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, महेश्वर, मंडला और उज्जैन में खेलों के आयोजन होंगे। खेलो इंडिया यूश गेम्स में कुल 29 अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें से एक खेल ट्रैक-साइक्लिंग का आयोजन दिल्ली में होगा। भोपाल को सबसे ज्यादा नौ खेलों की मेजबानी मिली है। दिल्ली के अलावा महेश्वर और बालाघाट ही दो ऐसे जगह हैं जिन्हें सिर्फ एक-एक खेलों की मेजबानी मिली है।
