छत्तीसगढ़ प्रदेश जुनियर बास्केटबाल टीम में साक्षी तिर्की, रिमझिम मिश्रा और आयुष चौबे का चयन
74 वीं राष्ट्रीय जुनियर बास्केटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता इंदौर में सरगुजा के साक्षी, रिमझिम और आयुष सम्लित होंगे
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की बड़ी उपलब्धि, छत्तीसगढ़ प्रदेश जुनियर बास्केटबाल टीम में सरगुजा जिला के कु. साक्षी तिर्की, कु. रिमझिम मिश्रा और आयुष चौबे का चयन होने पर सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ परिवार के साथ सरगुजा संभाग के लिए खुशी की बात है। छत्तीसगढ़ जुनियर बास्केटबाल बालिका टीम में कु. साक्षी तिर्की व कु. रिमझिम मिश्रा और जुनियर बालक टीम आयुष चौबे का चयन हुआ है यह सभी 74 वीं राष्ट्रीय जुनियर बास्केटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता इंदौर, मध्य प्रदेश में 8मई से 14 मई 2024 तक आयोजन में सम्मिलित होंगे ।
इस बड़ी उपलब्धि पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला के महात्मा गांधी स्टेडियम अम्बिकापूर के बास्केटबॉल ग्राउंड पर सुबह – शाम नियमित अभ्यास करते हुए तीनों खिलाड़ीयों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 2024 सरगुजा जिला के लिए बास्केटबाल खेल से सरगुजा जिला का मान बढ़ाया है । साथ ही नव निर्मित सेंन्थेठिक बास्केटबाल कोर्ट पर नियमित निशुल्क बास्केटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय प्रतिभा निखारने व राष्ट्रीय स्तर के मंच पर खेल का अवसर दिलाया जा रहा है। इस उपलब्धि के लिए शासन व नगरपालिका निगम के साथ सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष व अन्य सभी पदाधिकारी का सहयोग से हुआ है और आगे भी इसी तरह बास्केटबाल खेल से सरगुजा नाम रोशन होता रहेगा।